RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। आईपीएल का ये 32वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने अब तक लीग में छह मैच खेले हैं। उन्हें छह में से तीन में जीत मिली है और तीन में हार। अंकतालिका के लिहाज से राजस्थान के खिलाफ ये मैच बेंगलुरु के लिए काफी अहम है। ये मैच 23 अप्रैल को खेला जाना है। ये वो तारीख है जिससे आरसीबी का गहरा कनेक्शन हैं।
आरसीबी का 23 अप्रैल से खास कनेक्शन
आरसीबी ने 23 अप्रैल की तारीख को ही लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। वहीं इसी तारीख को एक और सीजन में उन्होंने लीग का सबसे छोटा स्कोर बनाया था। ऐसे में ये तारीख उनके लिए कभी खुशी तो कभी गम भरी रही है। रविवार को टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार आरसीबी की किस्मत का क्या फैसला होता है।
पुणे के खिलाफ बनाए थे 263 रन
साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पुणे वॉरियर्स से चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 263 रन बनाए थे जो कि आज भी लीग में सबसे बड़ा स्कोर है। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने तूफानी 175 की पारी खेली थी जो कि सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। पुणे की टीम केवल 133 रन ही बना सकी थी और आरसीबी ने ये मैच 130 रन से अपने नाम किया था।
49 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी आरसीबी
लीग का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के चार बाद ही आरसीबी ने इसी तारीख को सबसे छोटा स्कोर भी बनाया। 23 अप्रैल 2017 को आरसीबी का सामना केकेआर से था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी केवल 49 रन ही बना सकी। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका और पूरी टीम केवल 9.4 ओवर ही खेल सकी। आरसीबी ये मैच 82 रन से हारी थी।