RCB vs RR IPL 2023: आईपीएल 2023 के 60वें लीग मैच में राजस्थान की टीम पर आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज की और इस टीम को 112 रन से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान की टीम के बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आ रहा था कि करना क्या है। आरसीबी के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने इस टीम के बड़े-बड़े धुरंधर आसानी से अपना विकेट गंवाते चले गए और डुप्लेसिस की टीम ने मैच में जीत दर्ज करके दो अहम अंक हासिल किए और अपना रन रेट सुधारा।
इस मैच में आरसीबी के लिए अनुज रावत ने विकेटकीपिंग की और उन्होंने आर अश्विन को एमएस स्टाइल में रन आउट किया जबकि राजस्थान की टीम ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। आरसीबी के सामने राजस्थान की टीम 59 रन पर आउट हो गई और इस लीग में ये राजस्थान का दूसरा सबसे कम स्कोर भी रहा।
एमएस धोनी की तरह अनुज ने आर अश्विन को किया रन आउट
इस मैच में आर अश्विन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और वो अपना खाता खोले साथ ही एक भी गेंद का सामना किए बिना ही रन आउट हो गए। अश्विन दूसरी पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। जब वो बल्लेबाजी के लिए आए तब क्रीज पर हेटमायर थे और उन्होंने शॉट लगाया और दोनों ने एक रन पूरा कर लिया, लेकिन दूसरे रन को पूरा करने से पहले अनुज ने सिराज के बेहतरीन थ्रो पर गेंद को कलेक्ट करते हुए धोनी के स्टाईल में गेंद को विकेट पर मार दिया। अनुज ने अपने दोनों पैरों के बीच से विकेट की तरफ देखे बिना ही गेंद को मारा और अश्विन आउट हो गए। इस तरह से रन आउट पहले धोनी ही करते हुए देखे गए थे।
राजस्थान ने बनाया आईपीएल का तीसरा सबसे कम स्कोर
राजस्थान की टीम इस मैच में 59 रन पर ऑलआउट हो गई और ये इस लीग का तीसरे सबसे कम स्कोर रहा। इस लीग में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम आरसीबी थी जो साल 2017 में कोलकाता में 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
आईपीएल में सबसे कम इनिंग टोटल
49 रन – आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता, 2017
58 रन – आरआर बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 रन – आरआर बनाम आरसीबी, जयपुर, 2023
66 रन – डीसी बनाम एमआई, दिल्ली, 2017
राजस्थान ने बनाया दूसरा सबसे कम स्कोर
आरसीबी के खिलाफ आरसीबी ने आईपीएल का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले आरसीबी ने साल 2009 में केपटाउन में 58 रन बनाए थे और अब 13 साल के बाद ये टीम इस लीग में 59 रन पर ऑलआउट हुई।
आरआर के लिए आईपीएल में सबसे कम स्कोर
58 रन- बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 रन- बनाम आरसीबी, जयपुर, 2023
81 रन- बनाम केकेआर, कोलकाता, 2011
85 रन- बनाम केकेआर, शारजाह, 2021
4 बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट
आरसीबी के खिलाफ इस मैच में आरसीबी के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए जिसमें यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, आर अश्विन और केएम आसिफ शामिल थे। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 4 रन, जो रूट ने 10 रन, देवदत्त पडीक्कल 4 रन, हेटमायर 35 रन, ध्रुव जुरैल एक रन जबकि एडम जंपा ने 2 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से वेन पार्नेल ने तीन, ब्रेसवेल व करन शर्मा ने दो-दो जबकि सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डुप्लेसिस के 55 रन और ग्लेन मैक्सवेल के 54 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे।
| IPL Teams 2023 |
| IPL 2023 Schedule |
| IPL Points Table |
| IPL Stats |
