IPL 2023, RCB vs GT Playing 11, Dream11 Team Today Match: आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की रेस में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रविवार का दिन काफी अहम है। टीम गुजरात टाइटंस का सामना करने वाली है। यह लीग राउंड का आखिरी मुकाबला होगा और इसके साथ ही तय होगा कि एलमिनेटर मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का है। अगर वह यहां हारती है तो उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
गुजरात प्लेऑफ में बना चुका है जगह
गुजरात टाइंटस की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। वह पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। ऐसे में वह इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में प्रयोग कर सकती है। वहीं आरसीबी के लिए जरूरी है कि वह अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारे।
गुजरात टाइटंस में हो सकते हैं यह बदलाव
नूर अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी हालांकि वह नेट सेशन में काफी एक्टिव नजर आ रहे थे। विजय शंकर भी चोट से उबर चुके हैं और टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा जोशुआ लिटिल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की संभावना बनी हुई है। वह हाल ही में आयरलैंड से वापस आकर टीम से जुड़ जाएंगे।
हेजलवुड नहीं होंगे आरसीबी का हिस्सा
आरसीबी के लिए मुश्किल यह है कि जोश हेजलवुड अपनी ऐड़ी की चोट के कारण रविवार को मैदान पर नहीं उतरेंगे। अच्छी खबर यह है कि टीम के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा फिट हो चुके हैं। हालांकि माइकल ब्रेसवेल के रहते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीदें बहुत कम हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक बार फिर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर नजर आ सकते हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा , शुभमन गिल, साईं सुदर्शन/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल/अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- अनुज रावत
बल्लेबाज – विराट कोहली, शुभमन गिल, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज – मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, राशिद खान