RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत के ट्रैक पर लौट गई है। लगातार दो हार के बाद आरसीबी ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को मात दी और सीजन में दूसरी जीत हासिल की। इस जीत में विराट कोहली के अर्धशतक के अलावा तेज गेंदबाज विजयकुमार विशक का भी अहम रोल रहा। अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने तीन विकेट लेकर अपना सपना सच कर दिखाया। आरसीबी के इस नेट बॉलर का प्लेइंग इलेवन तक का सफर काफी खास रहा है।
ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे विजयकुमार
आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वायने पर्नेल विजयकुमार से उनके डेब्यू के बारे में बात करते नजर आए। बेंगलुरु के रहने वाले विजयकुमार ने बताया कि अपने घरेलू मैदान पर खेलना उनके लिए सपने सच होने जैसा है। वो मैच से पहले पूरी रात नहीं सो पाए थे।
विजय ने अपनी सफलता का श्रेय आरसीबी को दिया। विजय आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के लिए ट्रायल दिया था।
आरसीबी ने दिया मौका
आरसीबी ने रजत पाटीदार के चोटिल होने के बाद विजयकुमार को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया। 26 साल का ये खिलाड़ी कर्नाटक के लिए अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका है जिसमें उसके नाम 38 विकेट हैं। साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 22 विकेट लिए थे। उनका इकनोमी रेट भी शानदार रहा है। इसी कारण आरसीबी ने उनपर भरोसा दिखाया।
पहले ही मैच में विजयकुमार ने किया कमाल
40 हजार लोगों के सामने शनिवार को जब विजयकुमार गेंदबाजी करने उतरे तो वो बहुत ज्यादा घबरा रहे थे। हालांकि एक ओवर के बाद सहज हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपना पहला शिकार बनाया। वॉर्नर 19 रन बनाकर उनकी गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल और फिर ललित यादव का विकेट हासिल किया। चार ओवर के स्पैल में विजय ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।