Indian Premier League, KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस जैसे अनुभवी बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिनर्स के खिलाफ 205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ संयम बरत सकते थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच संजय बांगड़ का कहना है कि खेल के सभी विभागों में उनकी टीम मात खा गई। उन्होंने गेंद से हमसे मैच छीन लिया और बल्ले से हमें कुछ नहीं मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 6 अप्रैल 2023 को ईडन गार्डंस के मैदान पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। इसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पारी 123 रन पर समेट कर 81 रन से बड़ी जीत हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते समय मैच के 5वें ओवर में सुनील नरेन ने विराट कोहली को बोल्ड कर फाफ डुप्लेसिस के साथ शुरुआती विकेट के लिए उनकी 44 रन की साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने फाफ डुप्लेसिस को बोल्ड कर बैंगलोर की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। संजय बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगा कि हमारे कुछ बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने से बच सकते थे। इस मुद्दे पर हम खिलाड़ियों से बात करेंगे। टी20 खेल का छोटा प्रारूप है और यहां आप बहुत जल्दी लय गंवा देते हैं।’

हमारे कई बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने छकाया: संजय बांगड़

संजय बांगड़ ने कहा, ‘हमारे कई बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने छकाया और गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारा पर लगी या उसके पास से गुजरी। हमने दबाव में स्पिनर्स को खेलने में शायद गलती की।’ सुनील नरेन (16 रन पर दो विकेट), वरुण चक्रवर्ती (15 रन पर 4 विकेट) और पदार्पण करने वाले सुयश शर्मा (30 रन पर 3 विकेट) की केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने मिलकर नौ विकेट चटकाए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कोच संजय बांगड़ ने कहा कि सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे अबूझ स्पिनर्स से निपटने के लिए बल्लेबाजों को आगे निकल कर खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘आपको कोशिश करनी चाहिए और जितना संभव हो उतना आगे खेलना चाहिए। अगर आप थोड़ा भी ‘स्क्वायर’ खेलते हैं तो यह जोखिम भरा हो सकता है। सीधे खेलना बहुत महत्वपूर्ण है। हम इससे सीख सकते हैं।’