scorecardresearch

IPL 2023: फाफ डुप्लेसिस ने ई साला कप नामदे को ऐसा क्या कह दिया कि विराट कोहली हंसते हंसते हुए लोटपोट

आरसीबी का स्लोगन है ई साला कप नामदे। इस मतलब है इस साल कप हमारा है। फ्रेंचाइजी इस साल कप जीतती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी, लेकिन एक इवेंट में कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यह स्लोगन बोलते हुए गलती कर दी, जिसे सुनकर विराट कोहली जोर-जोर से हंसने लगे।

IPL 2023| RCB| Faf du Plessis| Virat Kohli
फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली। (फोटो: iplt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दो बार की फाइनलिस्ट टीम अभी तक खिताब से दूर है। ऐसे में उसका स्लोगन है ई साला कप नामदे। इस मतलब है इस साल कप हमारा है। फ्रेंचाइजी इस साल कप जीतती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी, लेकिन एक इवेंट में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यह स्लोगन बोलते हुए गलती कर दी, जिसे सुनकर विराट कोहली जोर-जोर से हंसने लगे।

इस इवेंट के दौरान स्टेज पर विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस बैठे हुए थे। बातचीत के दौरान डुप्लेसिस ने ई साला कप नामदे को ई साला कप नहीं कह दिया। इसे सुनकर विराट कोहली हंसते हंसते लोटपोट हो गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो काफी वायरल हो रही है। नीच वीडियो में पूरा माजरा देखा जा सकता है। आरसीबी के लिए डुप्लेसिस और कोहली काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। दोनों के प्रदर्शन पर टीम की सफलता निर्भर करेगी।

रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों का न होना चिंता का सबब

आईपीएल 2020 के बाद से पिछले पांच मैचों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी एक बार फिर जीत के साथ अभियान शुरुआत करना चाहेगी। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों का न होना चिंता का सबब है। दोनों चोटिल हैं और कम से कम टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल के भी रविवार मैच में शामिल होने की संभावना नहीं है।

आईपीएल 2022 में कैसा रहा था आरसीबी का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहली बार फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में खेली थी। टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वह प्लेऑफ तक गई थी। क्वालीफायर 2 में उसे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने हराया था। पिछला सीजन विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा था। वह तीन मैच में गोल्डेन डक पर आउट हुए थे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 13:26 IST
अपडेट