एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह दिल्ली कैपिटल्स के हराने के बाद बना ली और उनकी टीम रिकॉर्ड 12वीं बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी। इस सीजन में धोनी की कप्तानी में सीएसके का वही पुराना रंग देखने को मिला जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद रविंद्र जडेजा ने एक कहावत- कर्म का फल जरूर मिलता है पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया… जरूर। आखिर इसके जरिए वो किस पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं।

रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि कर्म का फल आपको देर-सवेर जरूर मिलता है और इस पर उन्होंने अपनी सहमति जताते हुए लिखा…जरूर। इसके साथ ही उन्होंने एक थम्सअप का इमोजी भी लगाया। उनके इस ट्विट पर उनकी पत्नी रिबाबा जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि फॉलो योर ओन पाथ।

वैसे रविंद्र जडेजा इस तरह के ट्वीट पहले भी करते रहे हैं। साल 2013 में उन्होंने उन पक्तियों को ट्वीट किया था और इसका श्रेय अमेरिकी रैपर एमिनेम को दिया था। कोशिश मत करो और मुझे जज मत करो दोस्त। आपको पता नहीं है मैं किस स्थिति से गुजरा हूं। इसके बाद अगले साल उन्होंने ट्वीट किया था कि नए नफरत करने वालों की जरूरत है, पुराने मुझे पसंद करने लगे हैं। इसके अलावा आईपीएल मिनी नीलामी से पहले दिसंबर 2022 में उन्हें चेन्नई द्वारा रिटेन किए जाने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी और कप्तान एमएस धोनी की तस्वीर के साथ सब कुछ ठीक है # रीस्टार्ट कहा था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats