इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को 56 रन से हराया। 228 रन के टारगेट के जवाब में लखनऊ को काइल मेयर्स और क्विंटन डीकॉक ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच 50 गेंद 88 रन की साझेदारी हुई। साझेदारी टूटते ही गुजरात की टीम ने मैच पर पकड़ बना ली और फिर जीत हासिल की।

गुजरात टाइटंस की मैच में वापसी काइल मेयर्स का विकेट गिरने के बाद हुई। मोहित शर्मा की गेंद पर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने ड्राइव लगाते हुए अविश्वसनीय कैच लपका। इससे पहले राशिद ने मेयर्स का आसान कैच छोड़ा था। उनकी गलती टीम पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कैच लेकर अपनी गलती सुधार ली।

राशिद खान ने छोड़ा कैच

मामला चौथे ओवर का है। कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ऑफ साइड में फुलटॉस गेंद की मेयर्स ने प्वाइंट की तरफ स्लाइस किया। राशिद खान के हाथों में गेंद और उन्होंने कैच टपका दिया। इसके बाद मेयर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इसी ओवर में डीकॉक के साथ उन्होंने चौके की मदद से 50 रन की साझेदारी पूरी की।

राशिद खान ने लपका कैच

गुजरात को विकेट की तलाश थी और राशिद खान ने बेहतरीन कैर लपका। मामले 9वें ओवर की दूसरी गेंद का है। मोहित शर्मा की गेंद को मेयर्स ने हुक करने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवे में चली गई। राशिद खान ने इस कैच को लेने के लिए बाउंड्री से दौड़ते हुए आए ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। इसके साथ ही मेयर्स और डीकॉक के बीच 88 रन की साझेदारी टूट गई।

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के करीब

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की नाबद 94 और ऋद्धिमान साहा की 81 रन की पारी के बदौलत 2 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। दोनों के बीच 12.1 ओवर में 142 रन की साझेदारी हुई। गुजरात ने सीजन का चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई। उसके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं।