विराट कोहली से इस सीजन के दौरान पूछा गया था कि क्रिस गेल और युजवेंद्रा चहल में से आप किसे ज्यादा फनी मानते हैं तो उन्होंने जवाब दिया था कि दोनों काफी क्लोज हैं, लेकिन क्रिस गेल। यानी चहल कितने फनी हैं ये सबको पता है और लॉकडाउन के दौरान उनके एक से एक फनी वीडियो फैंस के सामने आते रहते थे।

वैसे भी चहल स्वभाव से काफी हंसमुख हैं और वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ चाहे आईपीएल है या फिर भारतीय टीम हंसी-मजाक करते रहते हैं। अब चहल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो जोस बटलर को प्रपोज कर रहे हैं और ये बहुत ही फनी है।

युजवेंद्र चहल और जोस बटलर इस वक्त राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल 2023 में खेल रहे हैं। चहल और बटलर दोनों ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा दोनों ने पिछले साल भी राजस्थान के लिए गजब का खेल दिखाया था और टॉप परफॉर्मर रहे थे। इसके अलावा दोनों कई बार एक साथ हैंगआउट करते देखे गए थे और सोशल मीडिया पर उनकी हरकतों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया था।

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जोस बटलर अपनी बेटी को गोद में लेकर खड़े हैं और उनके सामने चहल हाथ में एक फूलों का गुच्छा लेकर उनसे बातचीत कर रहे हैं। चहल उनसे कुछ कहते हैं तो बटलर बोलते हैं कि आप जोर से बोलो, फिर चहल कहते हैं कि जोस भाई, आप मेरे जीवन के प्यार हो। जब मैं आपसे पिछले साल मिला था तो मेरा दिल आपके लिए जोरों से धड़क रहा था और एवरी नाइट आई जस्ट सी यू, आई फिल यू, क्या आप मेरे साथ डेट पर चलना पसंद करेंगे। तो इसके जवाब में जोस बटलर कहते हैं हां युजी क्यों नहीं, जरूर और बटलर जोरों से हंसते हुए नजर आते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats