Prasidh Krishna Comeback: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले पिछले साल की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स काफी मुश्किल में थी। टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। संजू सैमसन की टीम के लिए ये बड़ा झटका था क्योंकि पिछले सीजन में कृष्णा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।
राजस्थान ने किसी तरह इस कमी को भरने की कोशिश की और फिलहाल ये टीम अंकतालिका में टॉप पर हैं। इस बीच टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे फैंस को लगने लगा है कि कृष्णा टीम में वापसी करने वाले हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की तस्वीर
राजस्थान रॉयल्स ने तस्वीर शेयर की हैं जिसमें एक ओर प्रसिद्ध कृष्णा की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी है वहीं दूसरी ओर जैकेट है जिसपर प्रसिद्ध का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ है। इस तस्वीर के कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है केवल घर, आंखे और दिल का इमोजी पोस्ट किया है। फैंस इस तस्वीर से ये अंदाजा लगा रहा हैं कि प्रसिद्ध कृष्णा मैच खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि टीम ने इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
IPL 2022 के हीरो रहे थे प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 19 विकेट लिए थे। वो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल थे। इस बार भी टीम उनसे यही उम्मीद लगाए बैठी थी। प्रसिद्ध कृष्णा को पिछले साल सितंबर महीने में न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की अनआधिकारिक टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी।
कृष्णा की वापसी है मुश्किल
फैंस को भले ही ये लग रहा हो कि कृष्णा वापसी होने वाली है लेकिन ये काफी मुश्किल हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने फरवरी में अस्पताल बेड पर लेटे हुए तस्वीर शेयर की थी। उस समय ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि कृष्णा की वापसी में कम से कम छह महीने लगने वाले हैं। कुछ फैंस का ये भी कहना है कि कृष्णा टीम का समर्थन करने आ सकते हैं।