R Ashwin on IPL 2023 Playoff: आईपीएल 2023 के लीग राउंड के आखिरी दो मुकाबले रविवार को खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का सामना होगा वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होंगी। इन दोनों मैचों से आरसीबी, मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स की किस्मत का फैसला भी होगा।
अश्विन ने प्लेऑफ की रेस को लेकर किया ट्वीट
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय गुजराती खाने और तेलुगु भाषा के सहारे है। यह आर अश्विन का कहना है जिन्होंने ट्वीट करके रविवार के मुकाबलों के बारे में लिखा। अश्विन का यह व्यंग फैंस को काफी पसंद आया।
फैंस को पसंद आया आर अश्विन का ट्वीट
अश्विन ने तस्वीर शेयर की उसमें राजस्थान के सभी खिलाड़ी मैदान पर बैठे हुए हैं और अश्विन सभी को कुछ समझा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन ने लिखा, ‘जब आप सभी को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि गुजराती खाना हमारा पसंदीदा खाना है और तेलुगु भाषा हमारी आधिकारिक भाषा है।’ अश्विन का यह ट्वीट प्लेऑफ के लिए ही था। सनराइजर्स हैदराबाद (हैदराबाद की भाषा तेलुगु है) और गुजरात टाइटंस (गुजराती खाना) की जीत राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है।
राजस्थान दूसरों के परिणामों पर है निर्भर
राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर चुके हैं। उनके पास अब कोई और मौका नहीं है। वह केवल बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर है। टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे फेज में वह जीत के लिए तरस गए थे।