राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2023 से खत्म हो चुका है और इस टीम ने अंकतालिका में 5वां स्थान प्राप्त किया। संजू सैमसन की कप्तानी में इस टीम का दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना इस बार भी टूट गया। आरसीबी एक शानदार टीम थी और इसे 14 मैचों में 7 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली थी। इस सीजन में राजस्थान का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था और इसमें संजू की टीम को 4 विकेट से हार मिली और ये नतीजा राजस्थान के हक में नहीं रहा और इसका खमियाजा टीम को प्लेऑफ से बाहर होकर चुकाना पड़ा।
राजस्थान की टीम ने 19 मई को धर्मशाला में अपना आखिरी लीग मैच पंजाब के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में इस टीम के स्टार व सबसे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन नहीं खेल पाए थे। मैच में टॉस के समय टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया था कि बैक पेन की वजह से अश्विन को इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। अब आर अश्विन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्हें क्यों बैक पेन की समस्या हुई थी।
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मुझे बैक पेन की समस्या नर्म बिस्तर पर सोने की वजह से हुई थी जबकि मैं हमेशा जमीन पर सोता हूं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जमीन पर सोता हूं, लेकिन धर्मशाला में मैं सॉफ्ट बेड पर सो गया। इसकी वजह से मुझे कमर में दर्द की समस्या हो गई और इसमें स्टीफनेस भी हो गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब मैं घर आ गया हूं और मेरी यह समस्या खत्म हो गई है।
आपको बता दें कि आर अश्विन ने इस आईपीएल सीजन में राजस्थान के लिए 13 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 2 विकेट रहा था। वहीं अब आर अश्विन भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को लंदन के लिए रवाना होंगे। लंदन के द ओवल मैदान पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून तक मैच खेलना है।