GT vs MI IPL 2023 2nd Qualifier: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल के शतक की मदद से गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रन बनाए। मुंबई की टीम 234 रन के लक्ष्य के जवाब में 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। ऋतिक शौकिन की जगह कुमार कार्तिकेय को मौका मिला। गुजरात की टीम में दो बदलाव हुआ। जोस लिटिल और साई सुदर्शन की प्लेइंग 11 में वापसी हुई। बारिश के कारण टॉस 45 मिनट की देरी से हुआ। मैच आधे घंटे लेट शुरू हुआ।
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
233/3 (20.0)
Mumbai Indians
171 (18.2)
Match Ended ( Day – Qualifier 2 )
Gujarat Titans beat Mumbai Indians by 62 runs
IPL 2023 Qualifier 2,Gujarat Titans vs Mumbai Indians
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरे सीजन फाइनल में।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी आसमान साफ है। गुजरात और मुंबई के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं। पिच भी नहीं ढका है। ऐसे में उम्मीद है कि क्वालिफायर का मजा किरकिरा नहीं होगा। पूरे 40 ओवर का मैच होगा।
अहमदाबाद से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है। आईपीएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं सकेगा। अंपायर्स भारतीय समयानुसार शाम 7.20 पर पिच और मैदान का मुआयना करेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
? Update from Ahmedabad ?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Toss has been delayed due to rain.
The umpires will inspect the ground at 7:20 PM IST.#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI
प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय है। रात 9.40 तक मैच शुरू हुआ तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी। 10 मिनट का इंटरवल होगा और टाइम आउट भी होगा। कम से कम 5 ओवर के मैच के लिए रात 11.56 तक मैच शुरू होना चाहिए। ऐसा न होने पर सुपर ओवर से विजेता का फैसला हो सकता है। इसके लिए मैदान रात 12.50 तक तैयार होना चाहिए।
अहमदाबाद में बारिश के कारण टॉस में देरी की संभावना है। बारिश रुकने पर पिच और आउटफील्ड का मुआयना होगा। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि कब मैच शुरू होगा। फिलहाल बारिश जारी है। टॉस का ऑफिशियल टाइम शाम 7 बजे है।
प्लेऑफ के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।आईपीएल का कोई भी प्लेऑफ मैच बारिश से बाधित होता है या निर्धारित समय तक खेल शुरू नहीं हो पाता है, तो सुपर ओवर से विजेताओं का फैसला होगा। सुपर ओवर भारतीय समयानुसार रात 12.50 से शुरू होगा। ऐसा न हो पाने पर प्वाइंट्स टेबल से विजेता का फैसला होगा।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर -2 से पहले अहमदाबाद से बुरी खबर आ रही है। वहां बारिश हो रही है। पिच कवर्स से ढकी गई है। टॉस शाम 7 बजे होना है। मैच 7.30 बजे होना है।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर 2 होना है। मैच जीतने वाली टीम रविवार चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल खेलेगी। गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ लीग स्टेज में शीर्ष रही थी। क्वालिफायर 1 में उसे चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई की टीम आखिरी नंबर पर रही थी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एलिमिनेटर में हराकर क्वालिफायर -2 में पहुंची।
A blockbuster on the cards ?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
One step away from a place in the #TATAIPL 2023 Final ?
Chennai Super Kings will face _____ ?#Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/MmCIDvDdV0
IPL 2023 Qualifier 2,Gujarat Titans vs Mumbai Indians:आकाश मधवाल ने बुधवार 24 मई 2023 को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी। जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई की यह बड़ी जीत दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी है। मुंबई का इस सत्र में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है। कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अब तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है। उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल बढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। रोहित शर्मा और इशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है। इससे रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है। इन बल्लेबाजों के सामने गुजरात के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी जिसकी अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे हैं।
