आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें एक दिन पहले ही धर्मशाला पहुंच गईं, जहां टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की और जमकर मस्ती भी की। इसी मस्ती के दौरान पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने टीम के ही युवा खिलाड़ी बलतेज सिंह बलतेज सिंह ढांडा का एक इंटरव्यू किया, जिसमें बढ़े ही रोचक सवाल पूछे गए।
दीपिका के साथ डेट पर जाने की किसने जताई इच्छा
इस इंटरव्यू के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच एक रैपिड फायर राउंड हुआ, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर सवाल दागे। इस राउंड के दौरान सिकंदर रजा ने बलतेज से एक बड़ा ही दिलचस्प सवाल पूछा और बलतेज ने भी उसका मजेदार जवाब दिया। दरअसल, सिकंदर रजा ने बलतेज से सवाल किया कि आप किस सेलिब्रिटी के साथ डेट पर जाना पसंद करोगे? बलतेज ने जवाब में दीपिका पादुकोण का नाम लिया। बलतेज का यह जवाब सुनकर सिकंदर रजा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा- यह मेरे शब्द नहीं हैं।
सिकंदर रजा का कौन नहीं उठाता फोन?
रैपिड फायर राउंड में सिकंदर रजा के बाद बलतेज ने भी सवालों का सिलसिला शुरू किया और बलतेज ने रजा से एक दिलचस्प सवाल पूछा जिसका खुद रजा ने सोचकर जवाब दिया। बलतेज ने पूछा कि हमारी टीम में कौन ऐसा सदस्य है जिसे आपने कॉल किया और उन्होंने नहीं उठाया हो। सिकंदर रजा ने जवाब में टीम के हेड कोच का नाम लिया। रजा ने बताया कि मैंने उन्हें 1-2 बॉर कॉल किया है, लेकिन उन्होंने उठाया नहीं है। बता दें कि पंजाब किंग्स के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ट्रेवर बेलिस हैं।