इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार चो डबल हेडर होगा। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। लीग काफी रोमांचक मोड़ पर है। 59 मैच के बाद भी प्लेऑफ की स्थिति साफ नहीं हुई है। हालांकि, 15 मई 2023 का दिन सुपरसंडे साबित हो सकता है। इसका कारण है कि चेन्नई की टीम जीत के साथ प्लेऑफ में अपना टिकट कंफर्म कर सकती है। वहीं कोलकाता की टीम की धुंधली उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। राजस्थान और बैंगलोर को लिए सभी मैच करो या मरो की तरह हैं। हार से दोनों की परेशानी बढ़ेगी। आरसीबी का रन रेट इतना खराब है कि 16 अंक के बाद भी वह बाहर हो जाए।

आइए आसान भाषा में समझते हैं राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ का पूरा समीकरण :

राजस्थान रॉयल्स

अगर राजस्थान रॉयल्स रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार जाती है, तो वह अधिकतम 14 अंक हासिल कर पाएगी। टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन अन्य टीमों का परिणाम पर वह निर्भर हो जाएगी। गुजरात टाइटंस के बाद टीम का रन रेट 0.633 सबसे बढ़िया है। यह भी संभव है कि पांच अन्य टीमों के 15 या अधिक अंक हो जाएं। इस परिदृश्य में वह रेस से बाहर हो जाएगा । दोनों मैच जीतने पर टीम निश्चित रूप से क्वालीफाई कर जाएगी। दो मैच उन टीमों के खिलाफ हैं, जिन्हें 16 के लिए सभी मैच जीतने की जरूरत है। यह संभव है कि रॉयल्स और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान के लिए लड़ें अगर टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इससे अधिक अंक होता, लेकिन उस स्थिति में रॉयल्स का रन रेट मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ सकता है। मुंबई का वर्तमान में रन रेट -0.117 हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स रॉयल्स की हालत राजस्थान रॉयल्स जैसी ही है। उन्हें 16 अंक तक पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने की जरूरत है। उनका नेट रन रेट -0.345 है। यदि आरसीबी रविवार को हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। अगले दोनों मैच जीतने पर 14 अंक होंगे, लेकिन तीन टीमें – टाइटंस, सुपर किंग्स, और सुपर जायंट्स या मुंबई इंडियंस में से एक का 14 से अधिक अंक होगा और रॉयल्स नेट रन रेट के कारण उससे आगे रह सकती है। आरसीबी तीनों मैच जीत जाए तो भी खराब रन रेट राह में रोड़ा बन सकती है। टाइटंस, सुपर किंग्स, सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स का 16 या इससे अधिक अंक हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स

नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत सुनिश्चित करेगी कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में प्रवेश करे, लेकिन टॉप -2 में रहने के लिए इतना काफी नहीं होगा। गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के 17 या अधिक अंक हो सकते हैं। अगर टीम रविवार को हार जाती है, तो सुपर किंग्स को 20 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका होगा। हालांकि दोनों मैच हारने पर टीम को अन्य टीमें के परिणाम पर निर्भर हो जाएगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

नाइट राइडर्स की टीम दोनों मैच जीती तो उसके 14 अंक होंगे और टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। हालांकि, इसके लिए अन्य मैचों के परिणाम उसके हक में आना चाहिए। एक हार के साथ टीम रेस से बाहर हो जाएगी। 14 अंक होने पर कोलकाता चाहेगी कि गुजरात टाइटंस अपने आखिरी दो मैच जीत जाए। रॉयल चैलेंजर्स की टीम रॉयल्स को हराने के बाद दोनों मैच हार जाए। सुपर जायंट्स और रॉयल्स अपने आखिरी दो मैच हार जाएं। पंजाब किंग्स को दिल्ली हरा दे। ऐसा होने पर टाइटंस, सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस क्वालिफाई कर लेंगी। नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच 14 अंकों के साथ चौथे स्थान के लिए लड़ाई होगी। दोनों टीमों का रन रेट खराब है (केकेआर का -0.357 और पंजाब किंग्स का -0.268)। यानी केकेआर को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।