इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का रोमांच दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। 57 मैच के बाद भी प्लेऑफ में कौन सी टीमें पहुंचेंगी यह साफ नहीं है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (GT) की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर है। मुंबई इंडियंस (MI) ने शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर इंतजार बढ़ा दिया। मुंबई की जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज टीमों की टेंशन बढ़ गई है।

मुंबई की जीत ने बढ़ाई हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी की टेंशन

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस के 12 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 12 मैचों में 8 जीत के साथ पहले नंबर पर है। उसके 16 अंक हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 12 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके 15 अंक हैं। मुंबई की जीत के बाद गुजरात और चेन्नई की टीमें बचे हुए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। इसका कारण आईपीएल के प्लेऑफ को लेकर फॉर्मेट है।

ये है असली खेल

अगर मुंबई की टीम अगले 2 मैच अपराजित रही गुजरात और चेन्नई की टीम को एक भी मैच में हार का सामना करना पड़ा तो वह शीर्ष पर भी पहुंच सकती है। हालांकि, मुंबई का रन रेट खराब है। 18 अंक होने पर वह गुजरात से भले पीछे रह जाए, लेकिन चेन्नई की टीम एक मैच हार गई तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। इस हालत में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के 17 अंक होंगे। रन रेट का कोई झंझट ही नहीं होगा। प्लेऑफ में टॉप की दो टीमों को फायदा मिलता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

टॉप -2 टीमों को प्लेऑफ में मिलेगा फायदा

क्वालीफायर – 1 में टॉप दो टीमों का आमना सामना होता है। जीतने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल में पहुंचती है। हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। नंबर -3 और नंबर -4 की टीम का एलिमिनेटर में मुकाबला होता है। हारने वाली टीम बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम क्वालीफायर -2 में क्वालीफायर -1 की पराजित टीम से भिड़ती है। यही कारण है कि चेन्नई और गुजरात अगले दो मैच हल्के में नहीं लेंगी।

राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर खिसकी

मुंबई इंडियंस की जीत से राजस्थान रॉयल्स (LSG) की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई। टीम के 12 मैचों में 12 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के 11 मैच में 11 अंक हैं। अगले तीनों मैच में उसे जीत दर्ज करना जरूरी है। टीम एक मैच भी हारी तो 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी। शायद इतने अंक पर्याप्त न हों।

सनराइजर्स हैदराबाद के पास 16 अंक जुटाने का मौका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 11 में से 5 मैच जीतकर छठे नंबर पर है। उसे तीनों मैच जीतना महत्वपूर्ण है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 12 मैचों में 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। टीम अगले 2 मैच जीत भी जाती है तो भी शायद प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 10 मैच में 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है, लेकिन टीम के पास 16 अंक तक पहुंचने का मौका है। बशर्ते टीम को सभी मैच जीतने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के 11 मैचों में 8 अंक हैं। तीनों मैच जीतने के बाद भी वह शायद ही प्लेऑफ में पहुंचे।