IPL 2023 Playoff Schedule and other details: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 21 अप्रैल 2023 की शाम इस बात का ऐलान किया। बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल कार्यक्रम की घोषणा की। प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल मैच 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा।

क्वालिफायर 1- 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमशः 26 और 28 मई को क्वालिफायर 2 और आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा। एक लाख से अधिक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने पिछले साल फाइनल की मेजबानी की थी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था आईपीएल 2023 का पहला मैच

घरेलू टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर अपने पहले आईपीएल सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। आईपीएल 2023 की शुरुआत अहमदाबाद के इसी मैदान चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ हुई थी। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम यह मैच जीती थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने फरवरी 2021 में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला गया था।

दिनांकमुकाबलाकिसके बीच खेला जाएगास्थल
23-मई-23क्वालिफायर 1टीम 1 बनाम टीम 2चेन्नई
24-मई-23एलिमिनेटरटीम 3 बनाम टीम 4चेन्नई
26-मई-23क्वालिफायर 2एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालिफायर 1 हारने वालाअहमदाबाद
28-मई-23फाइनलक्वालिफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेताअहमदाबाद

चेपॉक स्टेडियम में 3 साल बाद हो रहे मैच

दूसरी ओर, चेपॉक स्टेडियम ने 2019 सीजन के बाद पहली बार इस साल आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन साल यहां मैच नहीं हुए। आईपीएल 2023 से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अन्ना पवेलियन के नाम से एक नए स्टैंड का उद्घाटन किया।

बेंगलुरु में होगा आईपीएल 2023 का फाइनल

आईपीएल 2022 में मैचों का आयोजन मुंबई और पुणे के चार मैदानों पर किया गया था, लेकिन प्लेआफ और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में हुए थे। आईपीएल 2023 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच होगा।