आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस बार ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह का जलवा देखने को मिलेगा। इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ का परफॉर्मेंस भी होगा।

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले कलाकारों में रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया हैं जो साउथ की अभिनेत्री हैं तो वहीं जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह भी इसके लिए तैयार हैं और सभी ने इसमें हिस्सा लेने के लिए अपनी हामी भर दी है। ओपनिंग सेरेमनी के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है और सभी जरूरी तैयारियां भी इसके लिए पूरी कर ली गई हैं।

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमों के कप्तान भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इस बार आईपीएल काफी बदला-बदला सा नजर आएगा क्योंकि इस बार कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। इन निमयों में जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है इम्पैक्ट प्लेयर रूल। वहीं इस बार प्लेइंग इलेवन की घोषणा भी टॉस के बाद ही की जाएगी। वहीं इस सीजन में कई स्टार भारतीय खिलाड़ी भी नजर नहीं आएंगे जिसमें रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।