CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर हराया। इस जीत के साथ ही केकेआर अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम ने खुद को रेस से बाहर होने से तो बचा लिया लेकिन इस मैच में लगभग 8 मिनट की देरी ने उनका 88 लाख का नुकसान कर दिया। टीम ने जो गलती की उसकी सजा सभी को मिली।

केकेआर पर लगा जुर्माना

दरअसल केकेआर ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर समय पर पूरे नहीं किए। 19वें ओवर से पहले ही वह तय समय सीमा से पीछे चल रहे थे जिस वजह से उनपर स्लोओवर रेट के कारण फाइन लगा। टीम के कप्तान नितीश राणा पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा। वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों को 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जो भी कम होगा वह बतौर जुर्माना भरना होगा।

दूसरी बार केकेआर ने की गलती

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘नितीश राणा पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में समय पर ओवर खत्म न करने के कारण जुर्माना लगाया जा रहा है। यह इस सीजन में टीम की दूसरी गलती थी इस कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ी और इंपैक्ट प्लेयर पर छह लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत जो भी कम होगा उस रकम का जुर्माना लगेगा.’

88 लाख का हुआ नुकसान

टीम के केवल दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत छह लाख से कम है। ऐसे में टीम को कुल मिलाकर 8 मिनट की देरी के लिए 88 लाख रुपए देने होंगे। मुश्किल सिर्फ जुमाने की नहीं है। परेशानी यह भी है कि अगर अब टीम किसी मैच में समय पर ओवर पूरे नहीं करती है तो फिर उसके कप्तान नितीश राणा पर एक मैच का बैन लगेगा। लीग राउंड के आखिरी फेज में टीम बिना अपने कप्तान के उतरना नहीं चाहेगी। इस कारण अब उन्हें और ज्यादा ध्यान रखना होगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats