KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले मे हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। केकेआर के सुपर स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का तूफानी अर्धशतक भी लखनऊ से जीत छीन नहीं सका। जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों पर डांस का ऐसा नशा चढ़ा कि क्या निकोलस पूरन, क्या रवि बिश्नोई हर कोई भांगडा करता दिखाई दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी जिम में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा था। पंजाबी गाने की धुन सुनते ही निकोलस पूरन के अंदर का डांसर बाहर आ गया। वह शर्टलेस होकर भांगडा करते दिखाई दिए। केकेआर पर जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।

निकोसल पूरन ने किया भांगड़ा

निकोलस पूरन के साथ ही के गौतम भी डांस करते नजर आए। टीम के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई भी पीछे नहीं रहे और नाचते हुए दिखाई दिए। टीम मस्ती के मूड में नजर आ रही थी। टीम के कप्तान केएल राहुल के बाहर हो जाने के बावजूद इस टीम ने खुद को प्लेऑफ में पहुंचाया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रन से दी केकेआर

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। टीम के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 58 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर की टीम के वल 175 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 67 रन बनाए थे। आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 203.03 का था। उसके अलावा जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली थी।