Virat Kohli vs Naveen ul Haq: लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया की लड़ाई के बाद अब फैंस भी इसका हिस्सा बन गए हैं। विराट कोहली के फैंस हर मैच में नवीन उल हक को ट्रोल कर रहे हैं। शनिवार को केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में भी यह देखने को मिला।
स्टेडियम में गूंजा विराट कोहली का नाम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जैसे ही नवीन उल हक क्रीज पर आए फैंस ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं जब यह खिलाड़ी गेंदबाजी करने आया तब भी ऐसा ही कुछ हुआ। नवीन उल हक के ओवर में जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। छक्के जेसन रॉय लगा रहे थे, कुटाई नवीन उल हक की हो रही थी लेकिन स्टेडियम में गूंज रहा था विराट कोहली का नाम।
मैदान पर हुई थी कोहली-नवीन की लड़ाई
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच इस विवाद की शुरुआत थी जब आरसीबी का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। नवीन और विराट की मैच के दौरान बहस हुई थी. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच अनबन हो गई थी। गौतम गंभीर भी इस लड़ाई का हिस्सा बन गए थे और कोहली से भिड़ गए थे।
सोशल मीडिया पर भी भिड़ गए थे कोहली-नवीन
इसके बाद नवीन उल हक आरसीबी के मैच के दौरान इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर कोहली को ट्रोल करते दिखे। विराट कोहली ने भी इसका जबरदस्त जवाब दिया था। इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में सामने होने के आसार बहुत ज्यादा हैं। अगर आरसीबी क्वालिफाई कर जाती है तो टीम का सामना एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।