मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के चोटिल तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। इस टीम ने रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के 26 साल के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को टीम में शामिल किया है। रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए थे। मेरेडिथ इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई के लिए खेल चुके थे, लेकिन एक बार फिर से मुंबई ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।

रिले मेरेडिथ को आईपीएल 2021 में पंजाब किग्स ने 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और इस सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए 5 मैचों में 4 विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2022 में मुंबई ने उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले साल मुंबई के लिए उन्होंने 8 मैचों में 8 विकेट लिए थे। मुंबई ने आईपीएल 2023 के लिए उन्हें रीलिज कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है।

रिले मेरेडिथ ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए थे। वहीं इनके टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो तो अब तक इस तेज गेंदबाज ने 77 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं। टी20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है। आईपीएल में मेरेडिथ ने अब तक खेले 13 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल किए हैं।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेला था। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी और अब टीम अपना जीत का खाता खोलना चाहती है। आरसीबी के खिलाफ मुंबई की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखी थी। मुंबई को इस लीग में अपना दूसरा मैच अब शनिवार को सीएसके के खिलाफ मुंबई में यानी अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। .