MS Dhoni vs Brad Hogg: चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस को मात दी और फाइनल का टिकट कटाया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई। चेन्नई की जीत में उसके युवा गेंदबाज मथीशा पथीराना का अहम रोल रहा। इस इंपैक्ट खिलाड़ी से ओवर डलवाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी चलाकी दिखाई लेकिन माही का यह कदम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग को पसंद नहीं आया।
धोनी ने दिखाई चालाकी
पथीराना जब 16वां ओवर डालने आए तो अंपायर ने उन्हें रोक दिया। नियम के मुताबिक पथीराना पहले मैदान से बाहर थे तो वह एक तय समय के बाद ही गेंदबाजी कर सकते थे। धोनी ने अंपायर से इस बारे में बात करना शुरू किया और इंतजार का समय निकल गया। इससे पथीराना को गेंदबाजी करने के लिए ओवर का इंतजार नहीं करना पड़ा।
ब्रैड हॉग अंपायर से हुए नाराज
ब्रैड हॉग को महेंद्र सिंह धोनी की यह हरकत नगावार उतरी। उन्होंने इसका ठीकरा अंपायर्स के सिर पर फोड़ा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘धोनी ने अपनी मौजूदगी का फायदा उठाया और अंपायर्स के चार मिनट बर्बाद किए ताकी पथीराना गेंदबाजी कर सके। अंपायर इस घटना पर हंस रहे थे जबकि उन्हें इसे रोकने के लिए कुछ करना चाहिए था।’ पथीराना ने इस मुकाबले में दो विकेट हासिल किए।
धोनी ने रिटायरमेंट पर दिया बयान
फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है। अब वह सिरदर्द क्यों लें? नीलामी दिसंबर में है। मैं हमेशा सीएसके के साथ रहूंगा। मैं जनवरी से घर से बाहर हूं, मार्च से अभ्यास कर रहा हूं तो हम देखेंगे। मैं हमेशा सीएसके के लिए रहूंगा,खेलना हो या बाहर कुछ और करना हो।”