MS Dhoni on Win: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर जाकर जीत दर्ज की। पिछले साल अंकतालिका में नौवें स्थान पर रहने वाली चेन्नई ने इस बार कमाल का खेल दिखाया और खिताब जीतने में कामयाब रही। मैदान पर जमकर इस जीत का जश्न मनाया गया। जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर जश्न मनाया और फिर टीम को ड्रेसिंग रूम में मिला एमएस धोनी से गुरुमंत्र।
धोनी ने ड्रेसिंग रूम में दिया ज्ञान
धोनी जीत के बाद काफी भावुक नजर आ रहे थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आकर खिलाड़ियों से बात की। चेन्नई के युवा गेंदबाज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ड्रेसिंग रूप में धोनी की स्पीच के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘धोनी भाई ने कहा कि सबकी मेहनत रंग लाई है। इसके बाद उन्होंने कहा- यह सीजन तुमको क्या सीखा कर गया है, और आगे क्या करना है। यह सोचना।’
तुषार देशपांडे को मिला धोनी का साथ
तुषार देशपांडे के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे बात की, आत्मविश्वास बढ़ाया और तुषार चेन्नई के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। तुषार ने बताया, ‘एक बार मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया था। माही भाई ने कहा कि इंपैक्ट प्लेयर के आने के बाद 200 से ज्यादा का स्कोर एक आम बात है। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी जगह सुरक्षित है। इससे मुझ जैसे युवा प्लेयर को आत्मविश्वास मिलता है।’
देशपांडे ने आगे कहा, ‘आप जानते हो जब आपके पास ऐसा कोई हो जो कि आपको राह दिखाए, जब चीजे सहीं न जो रही है तो आपका साथ दे। वह चीजों का साधारण रखते हैं, उन्हें मुश्किल नहीं बनाते। एक सिपाही की तरह मैं वही करता हूं जो मुझसे कहा जाता है।’