Sandeep Sharma Last Over: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराया। 19वें ओवर तक महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि मैच आसानी से चेन्नई की ओर चला जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में चेन्नई से जीत छीन ली। मैच के बाद संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर का पूरा अनुभव बताया।

संदीप ने बताया आखिरी ओवर का अनुभव

आईपीएल ने मैच के बाद वीडियो शेयर किया जिसमें युजवेंद्र चहल संदीप शर्मा से आखिरी ओवर के बारे में बात करते नजर आए। संदीप ने आखिरी ओवर के अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं सोच रहा था कि पहली गेंद स्लो बाउंसर डालूंगा लेकिन वो उलटा हो गया। इसके बाद मैंने हील यॉर्कर की कोशिश की लेकिन वो भी वाइड हो गई।

संदीप ने बताया क्या था पूरा प्लान

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने फिर भी खुद को बैक किया क्योंकि जिस तरफ मैं डाल रहा था वहां ज्यादा गैप था। तब दो गेंद पर दो छक्के चले गए थे। अगली गेंद पर लेंथ और एंगल चैंज किया और वो काम कर गया। फिर स्ट्राइक पर जडेजा भाई थे तो मैंने यॉर्कर की कोशिश की।’

आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए छह रन चाहिए थे लेकिन संदीप ने धोनी को बड़ा शॉट खेलने का मौका ही नहीं दिया। संदीप ने कहा, ‘आखिरी गेंद पर मैंने सोचा कि मैं यॉर्कर ही डालूंगा। नेट्स पर यॉर्कर अच्छी डाल रहा था और उसने काम कर दिया।’ संदीप ये सब बता ही रहे थे कि तभी वहां टीम के कोच लसित मलिंगा पहुंच गए।

छक्का खाने के बाद भी खुश थे संदीप

संदीप शर्मा ने बताया कि लसित मलिंगा ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है। संदीप ने ये भी कहा कि जिस गेंद पर उन्होंने पहला छक्का खाया वो बहुत अच्छी गेंद थी और अगर धोनी की जगह कोई और होता तो शायद ही उस गेंद को खेल पाता। छक्का खाने के बावजूद उन्हें खुशी थी कि गेंद वैसी पड़ी जैसी कि वो चाह रहे थे।