MS Dhoni on Captaincy: महेंद्र सिंह धोनी ने जबसे टीम इंडिया की कप्तानी संभाली तभी से उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। मैदान पर धोनी की रणनीतियां और हर मुश्किल स्थिति में उनका शांत स्वभाव, फैंस को बहुत पसंद आता है लेकिन धोनी खुद ऐसा नहीं मानते। उन्हें लगता है कि वह कई बार कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे खिलाड़ी परेशान हो जाते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने बोले- मैं परेशान कर देता हूं
धोनी ने बताया कि वह खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान काफी परेशान करते हैं और इस वजह से टीम काफी परेशान हो जाती है। उन्होंने कहा, “आप विकेट देखते हैं और उसके हिसाब से फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं। मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हूं, मैं फील्डर्स को 2-3 फीट आगे-पीछे करता रहता हूं. फील्डर्स से मैं बस यही कहता हूं कि मुझ पर नजर रखो। अगर कोई कैच छूटता है तो कोई रिएक्शन नहीं मिलेगा, बस मुझ पर नजर रखो।”
धोनी ने सपोर्टिंग स्टाफ को दिया श्रेय
धोनी ने अपनी तेज गेंदबाजों की तारीफ की और कहा, “हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है। हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं कि वह अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें। हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने की कोशिश करते हैं। सपोर्ट स्टाफ है, (ड्वेन) ब्रावो और एरिक पर यह जिम्मेदारी है।”
धोनी ने रिटायरमेंट पर भी दिया बयान
धोनी ने यहां अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की। उनसे जब पूछ गया कि क्या वह लौटने वाले हैं तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता। मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। अभी इसको लेकर वे सिरदर्द नहीं लेना चाहते हैं। चाहे मैं बतौर खिलाड़ी रहूं या कहीं किसी रूप में उनके साथ बैठा रहूं, फिलहाल मैं नहीं जानता। पर मैं इतना जानता हूं कि मैं CSK के साथ बना रहूंगा। ‘