चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को भरोसा है कि एमएस धोनी चोटिल होने के बावजूद खेलना जारी रखेंगे। सीएसके के कप्तान घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उनके मूवमेंट पर प्रतिबंध हैं। हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि धोनी की तरफ से उन्हें कोई ऐसा संकेत नहीं मिला है कि चोट की वजह से आईपीएल 2023 के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।
सीएसके के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी को फ्रेंचाइजी की तरफ से सम्मानित किया गया था और क्रिकबज के मुताबिक इसके सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि ये सच है कि धोनी के घुटने में चोट है, लेकिन उनकी तरफ से मैच नहीं खेलने को लेकर कोई संकेत नहीं मिला है।
कासी ने बेन स्टोक्स के बारे में कहा कि वो तेजी से ठीक हो रहे हैं और हमें यकीन है कि 30 अप्रैल के गेम के लिए वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। 30 को सीएसके की टीम को पंजाब के खिलाफ मैच खेलना है। उन्होंने कहा कि शायद वो इससे पहले ही यानी 27 अप्रैल वाले मैच के लिए ही फिट हो जाएं। 27 अप्रैल को सीएसके का मुकाबला राजस्थान के साथ होगा जिससे इस टीम को इस सीजन में पहले मैच में हार मिली थी।
सीएसके के ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने दो मैचों में 7 से 8 रन बनाए हैं और सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की है। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर के बारे में कासी विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा और टीम प्रबंधन के मुताबिक वो मई के पहले सप्ताह में उपलब्ध हो सकते हैं। दीपक को एक्शन में आने में बेन स्टोक्स से ज्यादा समय लगेगा, लेकिन वो मई के पहले वीक में हमारे लिए खेले पाएंगे। आपको बता दें कि सीएसके को अपना अगला मैच 17 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है।
