RCB vs CSK: आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत के ट्रैक पर लौट गई है। सोमवार को टीम ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 8 रन से मात दी। ये इस सीजन में चेन्नई की तीसरी जीत है। जहां एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत के रास्ते पर आगे बढ़ रही है वहीं दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को धोनी के आईपीएल में बैन होने का डर सता रहा है।

चेन्नई की टीम दे रही है लगातार अतिरिक्त रन

सहवाग का ये डर वाजिब भी है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही जीत के ट्रैक के लौट गई हो लेकिन उसके गेंदबाजों में अनुशासन की कमी अभी भी नजर आ रही है। टीम हर मैच में अतिरिक्त रन दे रही है जिससे पारी के ओवर समय पर खत्म नहीं हो रहे हैं। लगातार स्लो ओवर रेट का खामियाजा कप्तान को भुगतना पड़ता है और उनपर एक या दो मुकाबलों के लिए बैन लगा दिया जाता है।

सहवाग को धोनी के बैन होने का है डर

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को चेतावनी देते हुए सहवाग ने कहा, ‘धोनी इस मैच में खुश नजर नहीं आ रहे थे। उन्होंने पहले भी कहा है कि वाइड और नो बॉल कम करने की जरूरत है। रविवार को उन्होंने छह वाइड गेंद डाली यानी एक अतिरिक्त ओवर। ये ठीक नहीं है। मुझे डर है कि ये गलतियां चेन्नई सुपर किंग्स को उस स्थिति में न पहुंचा दे जहां धोनी पर ही बैन लग जाए।’

धोनी ने दी थी अपने खिलाड़ियों को चेतावनी

धोनी ने लीग की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान अपने गेंदबाजों को चेतावनी दी थी। उस मैच में चेन्नई ने 13 अतिरिक्त गेंदे डाली थी. तब धोनी ने कहा था कि अगर गेंदबाज सुधार नहीं करते हैं तो वो कप्तानी छोड़ देंगे और टीम को नए कप्तान के साथ खेलना होगा। इसके बाद संख्या में कमी तो आई है लेकिन अब तक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।