आईपीएल 2023 का 32वां लीग मैच रोमांच से भरा हुआ था जिसमें आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई थी। ये मैच काफी करीबी था और विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को सिर्फ 7 रन से जीत मिली थी।
इस मैच में पहले आरसीबी के बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में कमाल किया तो इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच को जीतने में बड़ा सहयोग किया। इस मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब तेज गेंदबाज मो. सिराज अपने साथी खिलाड़ी पर गुस्सा होकर उन्हें गाली तक दे दी, लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांग ली।
सिराज हुए लोमरोर पर गुस्सा
इस मैच की दूसरी पारी के दौरान जब राजस्थान की बल्लेबाजी चल रही थी तब एक ऐसी घटना घटी जिसकी तरफ सबका ध्यान चला गया क्योंकि मो. सिराज अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को गाली तक दे दी। ये घटना 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी जब राजस्थान के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मो. सिराज की गेंद पर लांग ऑन पर चौका लगाया और दो रन के लिए दौड़े।
थ्रो को सही तरीके से कलेक्ट नहीं कर पाए सिराज
उस गेंद को कलेक्ट करके लोमरोर ने थ्रो सिराज के पास फेंका जो थोड़ा ऊंचा आया और उसे सिराज सही तरीके से कलेक्ट नहीं कर पाए। सिराज अगर उसे कलेक्ट कर लेते तो आर अश्विन रन आउट हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लोमरोर द्वारा गेंद को इस तरह से फेंके जाने के बाद सिराज जोर से चिल्लाते हुए नजर आए व लोमरोर को गाली दी और ये घटना कैमरे में कैद हो गई।
सिराज ने लोमरोर से मांगी माफी
सिराज ने बाद में अपने व्यवहार के लिए लोमरोर से माफी मांगी। आरसीबी ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सिराज ने कहा कि मैं बहुत गुस्से में था और मैं अपने व्यवहार के लिए शर्मिंदा हूं। उन्होंने कहा कि मैं दो बार उससे पहले भी माफी मांग चुका हूं। मैं मैदान के बाहर आक्रामकता नहीं रखता और ये सब मैच के बाद शांत हो जाता है। इसके बाद लोमरोर ने जवाब दिया कि ठीक है सिराज भाई, इतने बड़े मैचों में इतनी छोटी चीजें होती रहती है।
आपको बता दें कि मो. सिराज आरसीबी के लिए इस सीजन गेंद से शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर वो पर्पल कैप विनर हैं। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 15.38 की शानदार औसत के साथ कुल 13 विकेट लिए हैं।