IPL 2023, CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कह रहे हैं कि एलएसजी से होने का मतलब यह नहीं है कि वे माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) के फैन नहीं हैं। हालांकि, इसके बाद वे अपनी शर्तें भी जोड़ देते हैं।

वीडियो में करन शर्मा एंकरिंग कर रहे हैं। करन कहते हैं, ‘हम एलएसजी से हैं।’ पीछे से रवि बिश्नोई कहते हैं, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि हम धोनी फैन नहीं हैं।’ करन कहते हैं, ‘हम चाहते हैं कि आज भी तेज-तेज सिंगल लें।’ फिर आवेश खान कहते हैं, ‘वह भी पहली गेंद पर ताकि पूरे ओवर स्ट्राइक पर नहीं रहे।’

करन शर्मा फिर कहते हैं, ‘हम तो यह भी चाहते हैं कि माही भाई के आज भी सारे डीआरएस सही निकलें।’ पीछे से प्रेरक मांकड़ कहते हैं, ‘लेकिन सिर्फ वाइड बॉल के।’ करन कहते हैं, ‘हम तो चाहते हैं कि माही भाई आज भी डाइव मारकर कैच लें।’ इस पर रवि बिश्नोई कहते हैं, ‘बस वह नो बॉल हो जाए।’

करन फिर कहते हैं, ‘हम तो यह भी चाहते हैं कि धोनी आखिरी गेंद पर छक्का मारें।’ इस पर स्वप्निल सिंह कहते हैं, ‘बस तब जीतने के लिए 12 चाहिए हों।’ करन कहते हैं, ‘हम तो माही भाई का हेलीकॉप्टर शॉट भी देखना चाहते हैं।’ तब आवेश खान कहते हैं, ‘बस बॉल स्पाइडर कैम से टकरा जाए और डेड बॉल हो जाए।’

करन कहते हैं, ‘हम तो यह भी चाहते हैं कि धोनी भाई अनहोनी को होनी कर दें।’ इस पर पीछे से प्रेरक मांकड़ कहते हैं, ‘…लेकिन अगले मैच से।’ करन कहते हैं, ‘हम तो चाहते हैं कि धोनी भाई आज भी बिना देखे रन आउट कर दें।’ इस पर आवेश खान कहते हैं, ‘बस वह अंपायर भी नहीं देखे।’

करन शर्मा कहते हैं, ‘हम तो यह भी चाहते हैं कि माही भाई अच्छे कैप्टेंसी डिसीजन लें।’ इस पर प्रेरक मांकड़ कहते हैं, ‘…लेकिन सिर्फ टॉस तक।’ करन शर्मा कहते हैं, ‘हम तो यह भी चाहते हैं कि धोनी भाई जीतें।’

इस पर स्वप्निल सिंह कहते हैं, ‘…लेकिन मैच नहीं हमारा दिल।’ नीचे आप भी वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स की ख्वाहिशों को देख सुन सकते हैं।

बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसे अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की।