आईपीएल 2023 के 38वें मैच में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। लखनऊ की ओर से ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हाई स्कोरर रहे। उन्होंने 40 गेंद में 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में स्टोइनिस ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। लखनऊ की जीत में स्टोइनिस का अहम योगदान रहा।

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बदला अपना ट्विटर बायो

मार्कस स्टोइनिस को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी की ओर से भी स्टोइनिस को विशेष सम्मान मिला। दरअसल, फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को अब मार्कस स्टोइनिस का फैन पेज बना दिया। फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम की ओर से यह फैसला लिया गया। LSG ने अपने ट्विटर बायो को बदल दिया है। फ्रेंचाइजी के ट्विटर बायो में अब लिखा है, “यह एक मार्कस स्टोइनिस फैन पेज है,”

गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए स्टोइनिस

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के विशाल स्कोर में स्टोइनिस की 72 रन की विस्फोटक पारी का अहम योगदान था। उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सीजन का दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। मार्कस स्टोइनिस इस बेहतरीन पारी को खेलने के बाद गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। स्टोइनिस पंजाब की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे। तभी अथर्व तायडे का कैच पकड़ने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाई और गेंद उनकी उंगली पर आकर लगी। इसके बाद स्टोइनिस को ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा।

मार्कस स्टोइनिस की चोट को लेकर सपोर्ट स्टाफ की ओर से अहम जानकारी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शेयर की गई। सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि अब उनकी उंगली बेहतर है, लेकिन चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन किया जाएगा। स्टोइनिस ने कहा: ‘उंगली ठीक है। यह अब बेहतर है। हम स्कैन कराएंगे।’