IPL 2023, LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 15वें मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से हराया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा।

लखनऊ सुप जायंट्स की ओर से केवल अमित मिश्रा और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला। लखनऊ ने 213 रन के टारगेट को 9 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल किया। निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 62 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। मार्क्स स्टोइनिस ने 30 गेंद पर 65 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 30 रन बनाए।

IPL 2023: पढ़ें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का बॉल टू बॉल स्कोर

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Royal Challengers Bangalore 
212/2 (20.0)

vs

Lucknow Super Giants  
213/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 15 )
Lucknow Super Giants beat Royal Challengers Bangalore by 1 wicket

Live Updates

IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore:निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 62 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया।

18:50 (IST) 10 Apr 2023
RCB vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।

18:49 (IST) 10 Apr 2023
RCB vs LSG Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, वेन पार्नेल, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।

IPL 2023, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां जब लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से अधिक अनुशासन की उम्मीद होगी। आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी। अभी टूर्नामेंट अपने शुरुआती चरण में है लेकिन आसीबी के लिए डेथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब बन गई है। नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने 12वें ओवर में विरोधी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन कर दिया था लेकिन इसके बावजूद नितीश राणा की अगुआई वाली टीम सात विकेट पर 204 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ भी आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 13 रन प्रति ओवर से अधिक रन दर से रन दिए। नई गेंद से प्रभावित करने वाले मोहम्मद सिराज और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल ने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटाए हैं।