Lucknow vs Bangalore,Bangalore Weather Report आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। यह मैच बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ और आरसीबी के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। एक तरफ लखनऊ की टीम है जो 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। लखनऊ ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं आरसीबी की टीम 2 में से 1 मैच जीती है। पिछले मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आरसीबी की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की रहेगी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आज के मैच में पिच का भी अहम रोल रहने वाला है, क्योंकि इस पिच पर पिछला मुकाबला बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जो कि एक हाई स्कोरिंग गेम था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। 172 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया था और 8 विकेट से मैच जीत लिया था। पिछले मुकाबले को देखकर यही लग रहा है कि आज भी पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि पिच की सतह पर हल्की घास बताई गई है, जिससे कि यह पिच तेज गेंदबाजों को भी मदद पहुंचा सकती है। सीमित ओवर के खेल में इस पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है।
पढ़ें लखनऊ और बैंगलोर के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
टॉस जीते क्या पहले करना रहेगा सही?
जैसा कि पिच रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस सतह पर बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है तो टॉस जीतने वाली टीम भी यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। हालांकि अच्छी बैटिंग लाइन अप के साथ यहां पर चेज भी किया जा सकता है। चिन्नास्वामी की पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 में से 3 मुकाबले जीती है तो वहीं बाकि के दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यह ग्राउंड बल्लेबाजों को कुछ इसलिए भी पसंद आता है क्योंकि यह छोटा है। आरसीबी के लिए खेल चुके क्रिस गेल ने यहीं पर 175 रन सर्वोच्च स्कोर बनाया था।
RCB vs LSG मैच की वेदर रिपोर्ट
बात करें बैंगलौर के मौसम की तो शाम को मैच के वक्त खिलाड़ियों को थोड़ी गर्मी का सामना जरूर करना पड़ेगा। बाकि मौसम तो साफ रहेगा। बारिश के कारण मैच में खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है। आज बैंगलौर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि ह्यूमिडिटी 47-61 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है।