आकाश मधवाल बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) के हीरो बन गए। उन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए। मधवाल ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एलिमिनेटर में प्रेरक मांकड़, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान के विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की रीढ़ तोड़ दी। दूसरे क्वालिफायर में अब मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा।
आकाश मधवाल के इस प्रदर्शन की मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तारीफ की। आकाश टीम में बुमराह की कमी पूरी करते दिख रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर के जाने के बाद उन्हें पता था कि आकाश में जिम्मेदारी निभाने की क्षमता है। आकाश आईपीएल में खेलने वाले उत्तारखंड क्रिकेट टीम के पहले क्रिकेटर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करके आकाश मधवाल की तारीफ की
लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करके आकाश मधवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आकाश मधवाल क्या स्पेल था। मुंबई इंडियंस को शानदार जीत पर बधाई।” उन्होंने इस ट्वीट में आकाश के बारे में लिखने के बाद आग की इमोजी का इस्तेमाल किया। बुमराह और आर्चर जैसे गेंदबाजों के न होने पर भी यहां तक पहुंचना दिखता है कि आकाश मधवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदाप प्रदर्शन किया है।
आकाश मधवाल को लेकर रोहित शर्मा क्या बोले
प्लेयर ऑफ द मैच आकाश मधवाल को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “वह (आकाश) पिछले साल सपोर्ट बॉलर के रूप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। एक बार जोफ्रा आर्चर (चोट के कारण) चले गए, मुझे पता था कि उनके पास हमारे लिए जिम्मेदारी निभाने के लिए कौशल और क्षमता है। हमें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी और हमें पता था कि उनमें क्या क्षमता है।”