इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात की टीम 5 में 3 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। ऐसे में शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होगी।

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच से पहले लखनऊ के मौसम की बात करें तो शनिवार को बारिश की संभावना नहीं है। फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने मिलेगा। मुकाबला दिन में होगा ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। पिच की बात करें तो पिछले 3 मैचों की 6 पारियों में 193,143, 121,127, 159 और 161 का स्कोर बना है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Lucknow Super Giants Team 2023 Players List
Gujarat Titans Team 2023 Players List

इकाना स्टेडियम की पिच से स्पिनर्स को काफी फायदा मिलता है

इकाना स्टेडियम की पिच से स्पिनर्स को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष दिखाना होगा। अन्य मैदान की तरह यहां बेखौफ शॉट नहीं खेला जा सकता। यहां की पिच धीमी है, इस सीजन में पहली पारी का औसत स्कोर 158 है। स्पिनर्स यहां 50 प्रतिशत से अधिक विकेट ले चुके हैं। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने 16 में से 10 विकेट चटकाए । टॉस जीतकर दोनों टीमें बाद में बैटिंग करना चाहेंगी, तीन में से दो मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

गुजरात टाइटंस की टीम 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केएस भरत, ऋद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।