IPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले राउंड के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमें अब अपने प्लेऑफ में जाने के गणित में लग चुकी हैं। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। लीग के बीच में ही उन्होंने शेड्यूल बदल दिया है। ये बदलाव एक ही मुकाबले को लेकर हुआ जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था।

लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच की बदली तारीख

केएल राहुल की कप्तानी वाले लखनऊ सुपर जायंट्स और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चार मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मैच खेला जाना था। हालांकि नए शेड्यूल के मुताबिक अब ये मैच तीन मई को उसी जगह होगा। इस बदलाव के पीछे की बड़ी वजह है निकाय चुनाव। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं और उन्हीं को देखते हुए ये फैसला किया गया है।

निकाय चुनाव के कारण बदला गया शेड्यूल

आईपीएल ने अपनी जारी की गई रिलीज में लिखा, ‘आईपीएल 2023 का 46वां मैच जो लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चार मई को खेला जाना था वो अब बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक तीन मई को खेला जाएगा। ये फैसला निकाय चुनाव को देखकर लिया गया है’

बदले हुए शेड्यूल के कारण अब तीन मई का दिन डबल हेडर का दिन होगा। दोहपर साढ़े तीन बजे चेन्नई और लखनऊ का आमना-सामना होगा वहीं शाम साढ़े सात बजे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें मैदान पर उतरेंगी। ये पहला मौका होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ के घर में कोई मैच खेलेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली थी रोमांचक जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए थे। टीम के लिए कॉनवे ने 83 और शिवम दुबे ने 52 रनों की परी खेली थी। जवाब में आरसीबी की टीम केवल 218 रन ही बना पाई।