इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सूयश शर्मा के बेहतरीन डेब्यू से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स (kkR) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शनिवार को यहां कहा कि टीम डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन मिस्ट्री स्पिनर्स उतारने का विचार कर रही है। दिल्ली के 19 साल के सूयश को केकेआर के ‘मिस्ट्री’ स्पिन लाइन अप में शामिल किया गया है, जिसमें सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
इस तिकड़ी ने मिलकर नौ विकेट झटके जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रन पर सिमट गई। केकेआर की टीम उछाल भरी पिच पर फिर से इन तीनों स्पिनरों को एक साथ उतारने से कतराएगी नहीं। अरुण ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से हमें काफी विकल्प मिलते हैं, हम तीन ‘मिस्ट्री’ स्पिनरों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।’’
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List |
सुयश ने 30 रन देकर तीन विकेट झटके
सूयश को इसी नियम के अंतर्गत वेंकटेश अय्यर के स्थान पर उतारा गया और उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट झटककर इस फैसले को टीम के लिए फायदेमंद साबित किया। अरुण ने कहा, ‘‘हमने उसमें काफी काबिलियत देखी थी। हमने उसे कुछ मैचों में देखा और वह शानदार लगा। उसकी शुरुआत शानदार रही जो उसे अच्छी नींव देगी। लेकिन समय ही बतायेगा कि वह परिस्थितियों के हिसाब से किस तरह अनुकूलित होते हैं।’’
कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद शानदार वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से हार का सामना करना पड़ा था। टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नितीश राणा कप्तानी कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ टीम संघर्ष कर रही थी। शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन पारी की मदद से टीम 200 के पार का स्कोर खड़ा कर पाई थी।