Eden Gardens Pitch Report, KKR vs CSK: आईपीएल 2023 में रविवार का दिन डबल हेडर का दिन होगा। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। ये मैच इडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी वहीं चेन्नई ने लगातार दो मैच जीते हैं।

तीसरे स्थान पर है चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह मैच खेले हैं जिसमें उसके हाथ केवल दो ही जीत आई है। वो चार अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को छह में से चार मैचों में जीत मिली है। वो तीसरे स्थान पर है।

IPL 2023: पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के अपडेट्स

बल्लेबाजों को रास आती है इडन गार्डन्स की पिच

कोलकाता के इडन गार्डन्स की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है। गेंदबाजों को इसके लिए दूसरी पारी का इंतजार करना पड़ता है। इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है लेकिन यहां ओस का भी अहम रोल रहा है। इस पिच पर जो पिछला मुकाबला खेला गया था वहां दोनों ही टीमों ने 200 से बड़ा स्कोर बनाया था।

बारिश का हो सकता है खलल

कोलकाता में रविवार को मौसम काफी सुहाना होने की संभावना है। इस वजह से बारिश के आसार बने रहेंगे। शाम के समय बारिश के आसार 40 प्रतिशत है। दिन का तापमान 28 डिग्री से लेकर 32 डिग्री के बीच रहेगा। दोनों टीमें चाहेंगी कि बारिश के कारण मैच में खलल न हो क्योंकि ऐसी स्थिति में मैच की पूरी स्थिति बदल जाती है।

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं। इन 26 मैचों में से नौ मुकाबले केकेआर के नाम रहे हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं।