आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाले आरसीबी को 21 रन से हरा दिया था। इस मैच में आरसीबी की हार के बाद केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने विराट कोहली से हाथ नहीं मिलाया।

इस मैच में केकेआर की तरफ से जेसन रॉय ने 29 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली थी जबकि कप्तान नितीश राणा ने 21 गेंदों पर तेज 48 रन बनाए थे। केकेआर ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर हराने में सफलता हासिल की थी।

रिंकू सिंह ने विराट कोहली से नहीं मिलाया हाथ, छूए उनके पैर

इस मैच के खत्म होने के बाद रिंकू सिंह विराट कोहली से हाथ मिलाते हुए नहीं बल्कि उनके पैर छूते हुए नजर आए। क्रिकेट एक्सचेंज ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें रिंकू सिंह विराट कोहली कै पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली अपे खेल की वजह से इस देश के अनेक युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं। आपको बता दें कि जब रिंकू सिंह ने इस सीजन में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे तब विराट कोहली ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी और उन्हें एक शानदार खिलाड़ी करार दिया था।

विराट कोहली ने की थी रिंकू सिंह की तारीफ

विराट कोहली ने जियो सिनेमा पर रिंकू सिंह के बारे में बात करते हुए कहा था कि आज के युवा जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वो अपने आप में आश्चर्यजनक है। इस आईपीएल को देखिए कि युवा क्या कर रहे हैं। रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए जो कमाल का है। ये कितना स्तरीय है और जिस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है साथ ही युवा जिस तरह से खेल रहे हैं ये देखना काफी सुखद है।

रिंकू सिंह का दमदार प्रदर्शन

रिंकू सिंह इस सीजन में केकेआर के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 8 मैचों में 158.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 251 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत अब तक 62.75 का रहा है और और बेस्ट स्कोर नाबाद 58 रन रहा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats