KKR vs GT, Yash Dayal: आईपीएल 2023 में रविवार को फैंस को एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। केकेआर ने रिंकू सिंह की तूफानी पारी के दम पर आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल। गुजरात और केकेआर के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद रिंकू सिंह हर ओर छा गए। बॉलीवुड एक्टर से लेकर नेता तक इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आए। इस बीच केकेआर ने रिंकू के हाथों पांच छक्के खाने वाले यश दयाल के लिए ऐसा पोस्ट किया जिसने गुजरात टाइटंस के फैंस का दिल जीत लिया।
केकेआर ने बढ़ाया यश दयाल का हौंसला
गुजरात की ओर से आखिरी ओवर यश दयाल ने डाला था जिसमें उन्हें 28 रन डिफेंड करने थे। दयाल ने इस ओवर में 31 रन दिए और उनकी टीम मैच गंवा बैठी। केकेआर ने दयाल की तस्वीर शेयर करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केकेआर ने लिखा, ‘सिर ऊंचा रखो, ये बस एक खराब दिन था जो कि हर स्टार क्रिकेटर की जिंदगी में आया है। आप एक चैंपियन हैं यश दयाल, और दमदार वापसी करेंगे।’
फैंस को पसंद आया केकेआर का कदम
गुजरात टाइटंस ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो भी केकेआर की इसी तरह इज्जत करते हैं। फैंस को केकेआर का ये कदम बहुत पसंद आया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि इस पोस्ट ने गुजरात के फैंस का भी दिल जीत लिया है। वहीं कुछ ने कहा कि क्रिकेट में खेल भावना बहुत अहम है।
इरफान पठान ने भी ट्वीट करके यश दयाल को इस दिन को भूल जाने को कहा। पठान ने लिखा, ‘यश दयाल दोस्त इस दिन को भूल जाना जैसे तुम अच्छे दिन भूल जाते हो। आगे बढ़ो। मजबूत रहो। आप एक दिन चीजे जरूर बदल दोगे।’
दयाल ने लुटाए 69 रन
दयाल ने इस मैच में चार ओवर डाले जिसमें उन्होंने 69 रन दिए लेकिन वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वो आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले बासिल थंपी ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 70 रन लुटाए थे।