IPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम व केकेआर के तूफानी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्होंने औपचारिक रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को इस सीजन में अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्होंने ये फैसला किया है। फ्रेंचाइजी के अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास के इस सप्ताह के अंत में टीम में शामिल होने की उम्मीद है।
36 साल के शाकिब अल हसन को केकेआर ने इस बार उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था और क्रिकबज के मुताबिक शाकिब ने अपने फ्रेंचाइजी को फोन करके इस सीजन में नहीं खेलने की बात कही है। वैसे भी कोई भी फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को खरीदने के बाद उस सीजन में टीम से बाहर नहीं कर सकती है। उस खिलाड़ी को एक सीजन के बाद ही टीम से बाहर किया जा सकता है।
शाकिब अल हसन केकेआर का हिस्सा इस सीजन में नहीं होंगे, लेकिन लिटन दास 10 अप्रैल तक इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं। लिटन दास को केकेआर ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के बताया था कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के लिए 8 अप्रैल के एक मई तक के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। वहीं बीसीबी चाहती है कि शाकिब और लिटन दास 4 से 8 अप्रैल तक होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम के लिए उपलब्ध रहें। ऐसे में शाकिब को आईपीएल में खेलने के लिए सिर्फ 20 दिन ही मिलते। ऐसे हालात में और कुछ पारिवारिक काम की वजह से शाकिब ने फ्रेंचाइजी को अपनी अनुपलब्धता के बारे में बताई।
शाकिब अल हसन ने केकेआर के लिए चार सीजन में कुल 51 मैच खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ इस सीजन में केकेआर ने अब तक एक मैच खेला है जिसमें उसे हार मिली थी। केकेआर को अब अपना दूसरा मैच अपने होम ग्राउंड कोलकाता में खेलना है जहां उसका सामना गुरुवार को आरसीबी के साथ होगा। इस बार आरसीबी की कप्तानी श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा के हाथों में है।