Kamlesh Nagarkoti KKR: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 में बहुत खराब दौर से गुजर रही है। ऋषभ पंत के बिना इस टीम के लिए एक जीत हासिल करना भी मुश्किल हो गया है। एक के बाद एक लगातार पांच मैच हारने के कारण ये टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और मेंटॉर सौरव गांगुली की कोई रणनीति काम नहीं कर रही है। इस बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।

पूरे सीजन से बाहर हो गए कमलेश नागरकोटी

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी कमर में चोट लगी है जिसके कारण वो अब इस सीजन में कोई मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें अब तक के पांच मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जल्द ही ये फ्रैंचाइजी नागरकोटी के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी। दिल्ली ने इस खिलाड़ी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था।

कमर की चोट से परेशान हैं नागरकोटी

नागरकोटी पिछले काफी समय से चोट से परेशान रहे हैं। वो साल 2018 से इस लीग का हिस्सा हैं लेकिन अब तक केवल 12 ही मैच खेल पाए हैं। उन्होंने साल 2020 में केकेआर की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था। वो इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। पिछले साल की सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उन्होंने केवल सात ही मैच खेल पाए।

गांगुली ने बढ़ाया टीम का हौंसला

खराब फॉर्म से गुजर रही दिल्ली के मेंटॉर सौरव गांगुली अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाड़ियों से कहा, ‘हमें यह सब पीछे छोड़ने की जरूरत है। कप्तान का समर्थन करें। एक-दूसरे का हौसला बढ़ाएं। हम अगले मैच में ताजगी के साथ वापसी करेंगे। हमारे साथ इससे ज्यादा बुरा और नहीं हो सकता। यहां से अब सिर्फ अच्छा हो सकता है। अभी भी 9 मैच बाकी हैं और हम 9 में से 9 मैच जीत सकते हैं।’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats