Jos Buttler Injury: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2023 में शानदार शुरुआत हासिल की लेकिन दूसरे ही मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में जाकर राजस्थान को पांच रन से मात दी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान को इस एक मैच ने दो झटके दिए। एक ओर जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर उनके विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर चोटिल हो गए।
बटलर को हाथ में लगी चोट
बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। राजस्थान की ओर से आखिरी ओवर जेसन होल्डर डाल रहे थे। स्ट्राइक पर मौजूद शाहरुख खान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, बटलर ने डीप पॉइंट से दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन इस कोशिश में वो चोटिल हो गए।
बटलर की अंगुली पर चोट लगी जिस वजह से उन्हें टांके लगाए गए। इसी वजह से वो ओपनिंग करने भी नहीं आए और उनकी जगह आर अश्विन को बतौर सलामी बल्लेबाज भेजा गया। संजू सैमसन ने मैच के बाद बताया था कि बटलर की अंगुली में टांके लगाए जा रहे थे इसी वजह से उन्हें बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव करने पड़े।
बटलर की चोट राजस्थान के लिए बड़ा झटका
जॉस बटलर राजस्थान की बल्लेबाजी की जान है। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका काम टीम को ठोस शुरुआत देना है और वो पिछले सीजन से ही इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इस बार भी राजस्थान को इस विस्फोटक बल्लेबाज से वैसी ही पारियों की उम्मीद है। बटलर की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
राजस्थान को अगला मुकाबला आठ अप्रैल, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। बटलर की चोट को देखते हुए उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है. टीम उन्हें आराम दे सकती है ताकी वो पूरी तरह फिट होने पर वापसी कर सकें। बटलर की जगह टीम में राजस्थान किसे मौका देगा ये अगले मुकाबले में ही पता चलेगा।