इशांत शर्मा को 2021 के बाद से अपना अगला आईपीएल मैच में खेलने में 700 दिन से अधिक का समय लगा, लेकिन 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए तुरंत प्रभाव डाला। इस सीजन में अपने पहले पांच मैच गंवाने के बाद दिल्ली ने पिछले दो मैच में लगातार जीत दर्ज की है। इशांत ने इसमें तीन विकेट झटके हैं। हालांकि, वापसी से पहले भारतीय तेज गेंदबाज की तबियत खराब हो गई थी। बुखार के मारे वह चल फिर नहीं पा रहे थे।

दिल्ली कैपिटल्स को बेंगलुरु में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपना पांचवां मैच खेलना था। इस दौरान इशांत तीन दिनों तक बुखार से पीड़ित रहे। दिल्ली कैपिटल्स के एक हालिया वीडियो में, 34 वर्षीय ने अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल के साथ इसे लेकर मजेदार वाक्या सुनाया। वह जब ठीक हुए तो उन्होंने मजाक में अक्षर को जमकर खरी खोटी सुनाई।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

इशांत शर्मा ने अक्षर पटेल से क्या कहा?

इशांत शर्मा ने कहा, “जब मुझे थोड़ा सा खड़े होने की ताकत मिली तो मैंने खाने की ट्रे उठाई और आपके कमरे में आकर कहा, “तेरे को शर्म तो आती नहीं, एक बार भी फोन नहीं किया। मैं जी रहा हूं, मर रहा हूं, तूने मुझे एक बार पूछा भी नहीं।” अक्षर ने जवाब दिया, “मैं आपके लिए प्रार्थना कर रहा था। मेरी दुआओं ने मैच में आपके लिए चमत्कार किया। आपने 1 लाख रुपये का पुरस्कार जीता।”

इशांत शर्मा ने कनीकी खामियों पर काम किया

इशांत शर्मा ने साल 2021 में भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट खेला था। इस मैच में अक्षर पटेल भी खेले थे। ऑलराउंडर ने तेज गेंदबाज की वापसी और जब वह नहीं खेल रहे थे तो उन्होंने किन चीजों पर काम किया, इसे लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा, “मैं पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रहा था। मैंने उन चीजों पर काम किया जिन पर मैं इतने साल क्रिकेट खेलते हुए समय नहीं दे पाया था। मेरी कलाई एक तरफ गिरती, ऐसी तकनीकी खामियों पर काम किया। मैं बहुत जल्दी थक जाता। मैंने इसके पीछे कारण खोजने की कोशिश की। मैंने अपनी गेंदबाजी के बारे में किसी से बात की। इसलिए मैंने इस समय का सदुपयोग किया। मुझे इन चीजों पर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने और लय वापस पाने के लिए काम करना था। “