इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल बारिश से प्रभावित रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच बारिश के कारण रविवार को नहीं हो सका। सोमवार को रिजर्व डे पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान बारिश फिर आ गई। इसके बाद ओवर्स में कटौती हुई। टीम के 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई को रोमांचक जीत दिलाई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम 5वीं बार चैंपियन बनी।

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने ट्वीट करके कहा है कि 18 गेंदों के कारण गुजरात की टीम चैंपियन बनने से चूक गई। उन्होंने कहा कि ओवर्स कटने के कारण मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा के एक-एक ओवर कम हो गए। इसका फायदा चेन्नई को मिला। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “बारिश से बाधित फाइनल में कल सीएसके ने शमी के साथ बल्लेबाजी शुरू की। राशिद और मोहित के भी 4 ओवर के नियमित कोटे में से एक-एक ओवर कम हुए। यानी लीग के टॉप 3 विकेट लेने वाले 18 गेंद नहीं कर पाए और विकेट लिए वंचित रह गए। इसका निश्चित रूप से सीएसके को लाभ मिला।”

रिजर्व डे पर भी बारिश

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और आईपीएल 2023 के फाइनल में अहमदाबाद में रविवार को धुल जाने के बाद रिजर्व डे पर टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना। साई सुदर्शन के 96 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 214/4 का स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण चेन्नई की बल्लेबाजी देर से शुरू हुई। सीएसके की बल्लेबाजी शुरू होने के बाद बारिश फिर से आ गई। मैच रुक गया।

चेन्नई को मिली रोमांचक जीत

इसक बाद ओवर्स में कटौती हुई। 15 ओवर में चेन्नई को 171 रन का टारगेट मिला। ओपनर डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की। फिर जडेजा ने मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर जीत दिला दी।