आरसीबी के नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसिस पसलियों में दर्द से जूझ रहे हैं, लेकिन खेलने का जज्बा इतना है कि इस कठिनाई में भी वो टीम के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी वो इस दर्द से परेशान थे और इसकी वजह से टीम की कप्तानी उनकी जगह विराट कोहली ने की। हालांकि वो दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन पहली पारी में पारी की शुरुआत कोहली के साथ की और शतकीय साझेदारी करके कमाल कर दिया। यही नहीं उन्होंने इस सीजन की अपनी सबसे बेहतरीन पारी खेलने में भी सफलता हासिल की।
डुप्लेसिस इस सीजन में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, ऑरेंज कैप उनके नाम
फॉफ डुप्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन के 27वें लीग मैच में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये इस सीजन में उनकी अब तक की बेस्ट पारी रही और इस सीजन में उनके रन बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। डुप्लेसिस इस लीग में खेले अब तक 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं और इस सीजन में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी वो बन गए। उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 166.50 की स्ट्राइक रेट साथ ही 68.60 की औसत के साथ 343 रन बना लिए हैं और रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इस सीजन का ऑरेंज कैप अभी डुप्लेसि के पास मौजूद है।
पसलियों की चोट से जूझ रहे हैं डुप्लेसिस
फॉफ डुप्लेसिस को सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर वो पसलियों पर पट्टियां बांधकर खेल रहे थे। वो पहले भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे थे ऐसे में आरसीबी मैनेजमेंट उन्हें लेकर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। हालांकि वो पंजाब के खिलाफ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। इससे पहले सीएसके के खिलाफ उन्होंने 62 रन की पारी खेली थी जिसमें उनकी टीम को 8 रन से करीबी हार मिली थी। पंजाब के खिलाफ टॉस के दौरान विराट कोहली ने भी बताया था कि वो पसलियों की चोट से जूझ रहे हैं। इस टीम के खिलाफ आरसीबी को 24 रन से जीत मिली।
