आईपीएल 2023 के 23वें लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ जो पिछले साल उप-विजेता रही थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस करीबी मुकाबले में गुजरात को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के हाथों 3 विकेट से हार मिली, लेकिन इस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या का एक दूसरा ही रूप देखने को मिला। हार्दिक पांड्या इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को स्लेजिंग करते हुए नजर आए।
हार्दिक पांड्या मैदान पर अमूमन शांत नजर आते हैं, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला जो आम तौर पर नहीं दिखता है। इस मैच की दूसरी पारी के पॉवरप्ले के दौरान जब मो. शमी गेंदबाजी कर रहे थे तब हार्दिक पांड्या दौड़कर बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन के पास आए और उनके कान में कुछ कहा। इस बाद संजू के रिएक्शन से ऐसा लगा कि वो हार्दिक पांड्या की बात से खुश तो बिल्कुल भी नहीं थे, लेकिन उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं कहा और फिर उनकी बल्लेबाजी का नमूना सबने देखा। यानी हार्दिक पांड्या द्वारा संजू को स्लेजिंग किया जाना उनके हक में तो बिल्कुल भी नहीं रहा।
आपको बता दें कि राजस्थान की टीम को जीत के लिए 178 रन का टागरेट मिला था और इस टीम ने 55 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने बेहद सावधानी के साथ बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले और टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। हालांकि इसके बाद भी राजस्थान की राह आसान नजर नहीं आ रही थी, लेकिन हेटमायर ने 26 गेंदों पर 5 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस मैच के दौरान संजू सैमसन राजस्थान के लिए आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम के 8 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर है। वहीं आईपीएल में राजस्थान की टीम ने गुजरात को पहली बार हराने में सफलता हासिल की।