आईपीएल के 16 सीजन में जहां फैंस को लंबे-लंबे छक्के, बल्लेबाजों को छकाने वाले गेंदबाज, शानदार फील्डर्स को देखने का मौका मिला है वहीं ये लीग विवादों से भी दूर नहीं है. लीग के पहले ही सीजन में तब बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जब हरभजन सिंह ने अपने साथी खिलाड़ी और तब टीम इंडिया के गेंदबाज एस श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था.
इस कांड के बाद हरभजन सिंह पर पूरे सीजन के लिए बैन लगा दिया गया था. सालों बाद जब हरभजन को श्रीसंत की मौजूदगी में उस कांड की याद दिलाई गई तो ये स्पिन गेंदबाज नजरें चुराने के अलावा और कुछ नहीं कर सका.
हरभजन की तारीफ कर रहे थे श्रीसंत
हरभजन सिंह और एस श्रीसंत दोनों ही इस बार आईपीएल 2023 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. श्रीसंत पहली बार कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हैं, उनके साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और वीरेंद सहवाग भी इस पैनल में शामिल हैं.
मैच के दौरान लाइव शो में साल 2011 की वर्ल्ड कप जीत पर बात की जा रही थी. इसी के बाद श्रीसंत हरभजन सिंह की तारीफ करने लगे. उन्होंने बताया कि किस तरह वो हर टेस्ट मैच से पहले हरभजन सिंह को गले लगाकर मैदान पर जाते थे क्योंकि उन्हें ऐसा करके बहुत अच्छा लगता था.
सहवाग ने याद दिला दिया थप्पड़ कांड
एस श्रीसंत का ऐसा कहना ही था कि वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें टोक दिया. वीरू ने मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि कहीं ये सब मोहाली में हुए कांड के बाद तो शुरू नहीं हुआ? ये सुनते ही हरभजन सिंह ने नजरें नीची कर ली और कहा कि वो सब भूल जाओ. श्रीसंत भी हरभजन सिंह की बात से सहमत नजर आए. हरभजन कई बार उस थप्पड़ कांड को अपनी जिंदगी की बड़ी गलती बता चुके हैं.
वहीं श्रीसंत भी हर बार हरभजन सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा है कि उन्हें कोई शिकवा नहीं है. श्रीसंत का आईपीएल करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा है. साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद श्रीसंत का आईपीएल करियर वहीं खत्म हो गया था. बैन लगने के बाद उन्होंने क्रिकेट में तो वापसी की लेकिन आईपीएल में लौट नहीं पाए.