इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले मैच में कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। वह इसके कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टीम ने श्रीलंका के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कप्तान दासुन शनाका को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हाल में भारत दौरे पर अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।
शनाका ने 62 की औसत और 187 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए
भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में दासुन शनाका ने तीन पारियों में 62.00 की औसत और 187 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए। वह एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने तीन पारियों में 121 रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग में शनाका का यह पहला सीजन होगा। गुजराट टाइटंस ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
केन विलियमसन न्यूजीलैंड पहुंचे
बता दें कि केन विलियमसन मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,” मैं गुजरात टाइटंस को बाकी सत्र के लिए शुभकामना देता हूं । काश मैं आपके साथ खेल पाता लेकिन ऐसा हो नहीं सका । मैं प्रशंसकों को भी उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं । उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा।”
केन विलियमसन ने क्या कहा?
केन विलियमसन ने गुजरात टाइटंस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कहा, “दुर्भाग्य से सफर छोटा रहा, लेकिन इस ग्रुप का हिस्सा बनना सुखद रहा। टीम में वास्तव में अच्छी ऊर्जा है और मुझे यकीन है कि वे सीजन को लेकर उत्साहित हैं। अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार शुरुआत की। मैं टीम को बहुत मिस करूंगा। एक-दूसरे को जानने और टूर्नामेंट के लेकर छोटी-छोटी तैयारियां काफी सुखद रहीं। अब टीम का हिस्सा न रहने से निराश हूं। लेकिन आप जानते हैं, यह एक शानदार ग्रुप है और वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।”