गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल का अपना पहला शतक हैदराबाद के खिलाफ पूरा किया। उन्होंने 7 मई को कहा था वो अपने आईपीएल शतक से कुछ मैच ही दूर हैं और 15 मई को उन्होंने अपना वादा पूरा किया और इस लीग में सेंचुरी ठोक डाली। हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 174.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 101 रन बनाए।

भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट, वनडे, T20I और IPL में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज गिल

शुभमन गिल भारत की तरफ से एक कैलेंडर साल में टेस्ट, वनडे, टी20आई और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। साल 2023 में उन्होंने वनडे, टेस्ट, टी20आई और अब आईपीएल में भी शतक लगाने में सफलता हासिल की और साबित किया कि इस वक्त वो कितनी अच्छी फॉर्म में हैं।

2023 में शुभमन गिल के शतक

वनडे – 208 रन (149 गेंद)
टेस्ट- 128 रन (235 गेंद)
टी20आई- 126* रन (63 गेंद)
आईपीएल 2023- 101 रन (58 गेंद)

आईपीएल में गुजरात के लिए गिल ने खेली सबसे बड़ी पारी

शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात की तरफ से किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड भी उन्हें के नाम पर दर्ज था जिसमें उन्होंने 101 रन की पारी से सुधार किया। वो आईपीएल में गुजरात की तरफ से इस लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

आईपीएल में गुजरात के लिए बेस्ट व्यक्तिगात पारी

101 रन – शुभमन गिल
96 रन – शुभमन गिल
94* रन – डेविड मिलर
94रन – शुभमन गिल

87 रन – हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

आईपीएल के इस सीजन में शुभमन गिल का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 13 मैचों में 146.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 576 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। उनका औसत इन मैचों में 52.27 का रहा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats